आगाज़ ए ज़िंदगी......
इस ज़िन्दगी का आगाज़ हर लड़की करती है..
इस किनारे पर हर लड़की के खुवाबो की नाव आकर टिकती हैं। लेकिन सबका अपना नसीब होता है...
किसी को खुवाबो का बागवान मिलता है..
तो किसी काँटों की आंगन यहाँ से हर लड़की कि किस्मत जुए की तरह हो जाती हैं.
हमसफर अच्छा हो तो जिंदगी खूबसूरत हो जाती हैं.
ताज़ी खिले हुए फूलों की तरह..
अगर हमसफर अच्छा ना हो तो पूरी उम्र दाग बन कर दामन पर फैलती रहती है...
हर लड़की का ख़्वाब होता है, उसे बेहतरीन हमसफ़र मिले जो उसकी दुनिया खुबसूरत बना दे...
जो उसे प्यार, मोहब्बत और इज्ज़त दे जिस की हर लड़की तलबगार होती है.....
मैं भी अपने रब से बहुत दुआ करती थी .
मुझे नेक और मोहब्बत करने वाला हमसफर मिले.
जो दुनिया की सभी नेमते मेरे क़दमो में लाकर रखने की आरज़ू रखता हो.
आखिरकार मेरी दुआ क़बूल हो गई...
मैं बहुत खुशनसीब हूं, जो मुझे नुवैद मिले..
कहते हैं जिस से आप प्यार करो वो भी तुमसे प्यार करे ये अच्छा नसीब होता है...
और जो सिर्फ आपसे प्यार... बिना हिसाब किताब के तो अल्लाह के रेहमत आप पर उतरती हैं....
नुवैद कहते हैं, मैंने ज़रूर कोई ना नेकी की होंगी तभी तुम मिली हो...
मुझे हमेशा से डर लगता है कि कैसा परिवार मिलेगा
पता नहीं मुझे समझेगा भी या नहीं .
लेकिन मेरे रब का शुक्र है। मेरी फैमिली बहुत प्यारी हैं...
सब मेरी दिल से देखभा करते हैं..
बोटकिओं को मेहनत करके सुसुराल वालो के करीब बोल रहे हैं। वे अपना दायित्व निभा रहे हैं।
लेकिन मेरे रब ने मुझे सब के
फ़िज़ातन्वी ....
Punam verma
07-May-2023 09:34 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
07-May-2023 08:40 AM
Very nice 👍
Reply
Reena yadav
06-May-2023 05:20 PM
वाह 👏👏
Reply